मूलिंग, 17 मई (हि.स.)। तेलंगाना के मुलुगु जिले में माओवादियों को बड़ा झटका लगा है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को जहां 20
माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं आठ माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। ऑपरेशन कगार का भी माओवादियों पर असर दिख रहा है।पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
माओवादी पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्यरत सदस्यों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक शबरीश के समक्ष आत्मसमर्पण किया। नक्सली तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की इच्छा दिखा रहे हैं। पुलिस का कहना अब माओवादी संघर्ष छोड़ कर आत्मा समर्पण समर्पण करने और हथियार छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं। पोर कन्ना-उर मिन्ना। (संघर्ष से भी अच्छा अपने गांव में वापस लौट आओ) नामक कार्यक्रम के अच्छे परिणाम दिख रहे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक शबरीश ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों पर इनाम की राशि 24 घंटे के भीतर उनके खातों में जमा कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों का पुनर्वास किया जाएगा और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का विशेष ध्यान रख रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक शबरीश ने छिपे हुए बाकी माओवादियों से भी सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में आने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव