भारत में पहली बार ‘शूटिंग लीग ऑफ इंडिया’ का आयोजन, एनआरएआई ने तय की प्रमुख रूपरेखा

17 May 2025 23:05:31

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की गवर्निंग बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित हुई, जिसमें ‘शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (एसएलआई)’ के पहले संस्करण के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई और उन्हें अंतिम रूप दिया गया। यह लीग भारत में शूटिंग खेल को व्यावसायिक और पेशेवर मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

बैठक में शासन संरचना, खेल प्रारूप, खिलाड़ियों की भर्ती व श्रेणियां, एजेंसियों की नियुक्ति, ब्रांडिंग और लोगो लॉन्च, तथा पुरस्कार राशि जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से मंथन किया गया। एसएलआई को एक पारदर्शी और संरचित शासन प्रणाली के अंतर्गत चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा और खेल की व्यापकता को नया आयाम मिलेगा।

एनआरएआई अध्यक्ष कालिकेश सिंह देव ने कहा, “एसएलआई एक ऐसा मंच बनेगा, जो शूटिंग जैसे ओलंपिक खेल को लीग प्रारूप की रोमांचक शैली में प्रस्तुत करेगा। यह लीग न केवल भारत के युवा निशानेबाजों को निखारेगी, बल्कि वैश्विक मंच पर भी इस खेल की पहचान को मजबूती देगी। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी लीग की परिकल्पना की गई है।”

प्रमुख निर्णय और विशेषताएं

-लीग का आयोजन 20 नवंबर से 02 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

-उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को होगा, जबकि लीग स्टेज 21 से 26 नवंबर तक चलेगी।

-आठ टीमें, दो ग्रुप में विभाजित होंगी। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी।

-शूटिंग के वर्ग: 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर और 50 मीटर 3-पोजिशन रायफल, ट्रैप और स्कीट (शॉटगन)।

-खिलाड़ियों की चार श्रेणियां होंगी: एलीट चैंपियंस, वर्ल्ड एलीट, नेशनल चैंपियंस और जूनियर/यूथ चैंपियनशिप।

एनआरएआई ने यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर लीग को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है और कई अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों ने इसमें भाग लेने में रुचि दिखाई है।

एसएलआई का आधिकारिक लोगो 04 जून 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, पुरस्कार राशि और पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0