उपराष्ट्रपति 20 से 22 मई तक गोवा के दौरे पर

19 May 2025 19:35:31
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 से 22 मई तक गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान, 21 मई को मुरगांव बंदरगाह का दौरा करेंगे, जहां वे बंदरगाह की नई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और मुरगांव बंदरगाह प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे। धनखड़ मुरगांव बंदरगाह पर तटरक्षक पोत पर भारतीय तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

22 मई को उपराष्ट्रपति आईसीएआर-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान (सीसीएआरआई) का दौरा करेंगे। इस दौरान वे संकाय सदस्यों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे। गोवा की अपनी यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति गोवा के राजभवन भी जाएंगे। वहां वे राजभवन परिसर में चरक और सुश्रुत की प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे, जो क्रमशः आयुर्वेद और शल्य चिकित्सा में उनके विशिष्ट योगदान की याद दिलाएंगे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0