चंडीगढ़, 19 मई (हि.स.)। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के सिख गुरुओं पर बनाए गए वीडियो पर आपत्ति जताई है। ध्रुव राठी ने बंदा सिंह बहादुर की कथा पर बनाए वीडियो में सिख गुरुओं, शहीद योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से एनिमेशन बनाया। साथ ही बंदा सिंह बहादुर को रॉबिन हुड भी बताया है।
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सिखों को अपना इतिहास जानने के लिए ध्रुव राठी के एआई आधारित वीडियो की कोई आवश्यकता नहीं है। ध्रुव राठी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
इस बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ध्रुव राठी के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ध्रुव राठी ने सिख इतिहास और भावनाओं का अपमान किया है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को रोते हुए बालक के रूप में दिखाना सिख धर्म की आत्मा का अपमान है। मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि दिल्ली पुलिस को ध्रुव राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
इस विवाद के बाद ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि वीडियो में सिख गुरुओं को एनिमेशन में दिखाना गलत है। लोग सोशल मीडिया पर मुझे राय दे सकते हैं। इसके बाद मैं वीडियो डिलीट करूंगा या दूसरा एक्शन लूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा