परमाणु वैज्ञानिक एमआर श्रीनिवासन का निधन

20 May 2025 14:58:31
Former Atomic Energy Commission Chairman M.R. Srinivasan Passes Away


चेन्नई, 20 मई (हि.स.)। प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमआर श्रीनिवासन का निधन हो गया है। वे 95 वर्ष के थे। उन्हाेंने मंगलवार काे उदगमंडलम (ऊटी) में अंतिम सांस ली।

परमाणु विज्ञानी श्रीनिवासन ने डॉ. होमी भाभा के साथ मिलकर देश के पहले परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा के निर्माण में काम किया था। यह अगस्त 1956 में शुरू हुआ था। उन्हें 1959 में देश के पहले परमाणु ऊर्जा स्टेशन के लिए प्रधान परियोजना इंजीनियर नियुक्त किया गया। बाद में न्यूक्लियर पावर बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला। वर्ष 1987 में डॉ श्रीनिवासन को परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया।

श्रीनिवासन के भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भारत सरकार ने उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। श्रीनिवासन के निधन की खबर से वैज्ञानिक समुदाय में शाेक है

और उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लगा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी

Powered By Sangraha 9.0