मणिपुर में असम राइफल्स ने पकड़ा 5 करोड़ का मादक पदार्थ, ड्रग तस्कर गिरफ्तार

23 May 2025 17:53:32
मणिपुर में असम राइफल्स  द्वारा पकड़े गए ड्रग्स तस्कर और करोड़ों रुपये के जब्त मादक पदार्थों की तस्वीर।


इंफाल, 23 मई (हि.स.)। असम राइफल्स ने मणिपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और लगभग 5 करोड़ की अवैध नशीली दवाएं जब्त कीं।

असम राइफल्स के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि तस्कर के पास से 50 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखे गए हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन 569.24 ग्राम था और बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त, 49 पैकेटों में रखी गई एम्फेटामिन/मेथाम्फेटामिन गोलियां भी बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ बताई गई है।

असम राइफल्स ने इस कार्रवाई को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपित को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0