नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। विदेश सचिव विक्रम मिस्री 27 से 29 मई तक अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. का दौरा करेंगे। उनका वहां अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा प्रधानमंत्री की फरवरी 2025 में अमेरिका यात्रा के क्रम में हो रही है। उस समय दोनों देशों ने सैन्य साझेदारी, तीव्र व्यापार और प्रौद्योगिकी के अवसरों को उत्प्रेरित करने की भारत-अमेरिका पहल (कॉम्पैक्ट) की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य 21वीं सदी के लिए सैन्य साझेदारी, व्यापार और तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस यात्रा में भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक साझेदारी पर चर्चा होगी। दोनों पक्ष कॉम्पैक्ट पहल के तहत हुए फैसलों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिलने की उम्मीद है। यह भारत-अमेरिका संबंधों को और गहराई देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा