मणिपुर : राज्यपाल भल्ला के बुलावे पर पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पहुंचे राजभवन

27 May 2025 21:37:31

इंफाल, 27 मई (हि.स.)। मणिपुर में स्थिति किसी भी तरह से सामान्य नहीं हो पा रही है। ऐसे में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को तलब किया। राज्यपाल का फोन आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह मंगलवार की रात राजभवन पहुंचे।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार राज्यपाल भल्ला ने राज्य में चल रही चुनौतियों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए बीरेन सिंह को बुलाया था। हालांकि, अभी तक उनके बीच हुई बैठक का सटीक विवरण सामने नहीं आया है।

सूत्रों का दावा है कि मणिपुर में जारी अशांति के बीच शांति बहाल करने और राजनीतिक समाधान निकालने के प्रयासों पर चर्चा हुई। संवेदनशील पृष्ठभूमि और नेताओं की पिछली व्यस्तताओं को देखते हुए, आज की बैठक को राज्य के दीर्घकालिक संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Powered By Sangraha 9.0