चिकमंगलूर में भारतीय राष्ट्रीय टीएसडी रैली चैम्पियनशिप (4डब्ल्यू) 2025 के सीज़न-ओपनिंग क्वालीफायर के लिए रिकॉर्ड 130 एन्ट्री

30 May 2025 22:32:31
Motor Sports Club of Chikmagalur


- एफएमएससीआई इंडियन नेशनल टाइम स्पीड डिस्टेंस रैली चैंपियनशिप 2025 का पहला क्वालिफाइंग राउंड बनेगी रैली ऑफ चिकमंगलूर

- आठ श्रेणियों में अब तक की सबसे अधिक 130 प्रविष्टियां, चैंपियनशिप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान

चिकमंगलूर, 30 मई (हि.स.)। कर्नाटक की कॉफी पहाड़ियों में एक बार फिर मोटरस्पोर्ट्स का रोमांच लौट आया है क्योंकि 31 मई और 1 जून को आयोजित होने जा रही रैली ऑफ चिकमंगलूर के साथ एफएमएससीआई इंडियन नेशनल टाइम स्पीड डिस्टेंस रैली चैंपियनशिप (4डब्ल्यू) 2025 का सीज़न शुरू हो रहा है। मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ चिकमंगलूर (एमएससीसी) द्वारा आयोजित और जेके टायर मोटरस्पोर्ट के सहयोग तथा वम्सी मेरला स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सह-प्रायोजन में आयोजित यह साउथ ज़ोन का पहला राउंड है, जो चिकमंगलूर की खूबसूरत लेकिन चुनौतीपूर्ण टारमार्क सड़कों पर ड्राइवरों और नेविगेटरों की तकनीकी दक्षता और मानसिक मजबूती की परीक्षा लेगा।

एक्शन की शुरुआत 31 मई को शाम 4:30 बजे (16:30 बजे आईएसटी) सिग्नेचर अपार्टमेंट, के.एम. रोड, एपीएमसी के पास, चिकमंगलूर से सेरेमोनियल स्टार्ट के साथ होगी। रैली लेग 2 का आरंभ अगले दिन सुबह 7:00 बजे (1 जून) होगा, जिसमें प्रतिभागी लगभग 210 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। कार्यक्रम का समापन उसी स्थल पर 1 जून को दोपहर 2:00 बजे (14:00 बजे आईएसटी) पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।

भारतीय नेशनल टीएसडी रैली चैंपियनशिप (4डब्ल्यू) के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक 130 पंजीकृत प्रविष्टियों के साथ इस वर्ष की रैली ऑफ चिकमंगलूर एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रही है, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी और ₹3.5 लाख से अधिक के नकद पुरस्कार मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, स्टार ऑफ चिकमंगलूर, स्टार ऑफ कर्नाटका और कॉफी ट्रेल प्रोस्टॉक/ओपन जैसे प्रतिष्ठित खिताब भी प्रदान किए जाएंगे।

देशभर से राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी इस प्रतिस्पर्धा को और अधिक रोमांचक बना रही है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, कोयंबटूर, इरोड, कश्मीर और जमशेदपुर से एंट्रीज़ प्राप्त हुई हैं। कुछ प्रमुख प्रतिभागियों में दीपक/प्रकाश एम, नागा/संतोष, क्षमता/अन्मोल, शफाद/वेलुमुरुगन और गितिका पंथ/नीना जैन शामिल हैं। वहीं, अभिलाष/समृद्ध पाई, मंजू जैन, चिरंथ गौड़ा और श्रीकांत गौड़ा जैसे स्थानीय सितारे चिकमंगलूर और आसपास के कडूर क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

प्रतियोगिता कुल आठ श्रेणियों में आयोजित की जा रही है, जिनमें आईएनटीएसडीआरसी एक्सपर्ट, प्रो स्टॉक, कॉर्पोरेट, कपल, महिला वर्ग शामिल हैं, साथ ही सुपरकार, चिकमंगलूर क्लास और स्टेट ऑफ कर्नाटका सुपरकार क्लास जैसी लोकप्रिय श्रेणियां भी दर्शकों के लिए जबरदस्त आकर्षण पेश करेंगी।

पारंपरिक रैलियों की तरह गति पर आधारित न होकर, यह आयोजन सख्त टीएसडी फॉर्मेट के अनुसार होता है, जिसमें समय की सटीकता, नेविगेशन कौशल और ड्राइवर-नेविगेटर के बीच उत्कृष्ट तालमेल की आवश्यकता होती है। अघोषित चेकपॉइंट्स और विविध भू-भाग जिसमें अर्ध-शहरी सड़कें और कॉफी प्लांटेशन की पगडंडियां शामिल हैं- यह सुनिश्चित करते हैं कि यह रैली अनुभवी रैली चालकों के लिए भी एक कठिन चुनौती बन जाए।

भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स फेडरेशन (एफएमएससीआई) द्वारा अनुमोदित यह रैली, आईएनटीएसडीआरसी 2025 चैंपियनशिप फ़ाइनल की ओर ले जाने वाले कई क्वालिफायर राउंड्स में से पहला है। हर क्वालिफाइंग राउंड की प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी फाइनल्स में जगह बनाएंगे- बशर्ते उन्होंने कम से कम दो क्वालिफायर में हिस्सा लिया हो। यह ध्यान देने योग्य है कि क्वालिफायर में प्राप्त अंकों को ग्रैंड फाइनल में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Powered By Sangraha 9.0