श्रीलंका के अंडरवर्ल्ड में वर्चस्व की लड़ाई, युवक को गोलियों से भूना, इस साल अब तक 28 की हत्या

06 May 2025 15:36:32
प्रतीकात्मक।


कोलंबो, 06 मई (हि.स.)। श्रीलंका में अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधियों और ड्रग तस्करों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में आज एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। यह वारदात माउंट लाविनिया में सुबह हुई। हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक पर गोलियां बरसाकर उसे ठंडा कर दिया।

डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार, इस खूनखराबे से माउंट लाविनिया में दहशत है। यह वारदात माउंट लाविनिया में कोलंबो-गैल रोड पर हुई। अपराधियों ने 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद हमलावर व्यस्त सड़क पर खड़े लोगों के सामने युवक का पीछा करते दिख रहे हैं। वह लगातार फायरिंग करते हैं।

देहीवाला के ऑबर्न प्लेस का निवासी पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे कालूबोविला टीचिंग अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि हमलावर भाग गए। संदिग्धों की पहचान करने और गोलीबारी के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, इस साल अब तक यह ऐसी 42वीं वारदात है। इनमें 28 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए।

इनमें से 28 घटनाएं संगठित अपराध से जुड़ी हैं, जिनमें से 24 लोगों की हत्या की वजह उनका अंडरवर्ल्ड से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, 2025 में दर्ज की गई गोलीबारी की घटनाओं के सिलसिले में अब तक 94 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि पिछले सात महीनों में 11 वांछित अंडरवर्ल्ड के लोगों को श्रीलंका प्रत्यर्पित किया गया है। विदेश में छुपे 20 अन्य संदिग्धों को वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0