प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी

युगवार्ता    06-May-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को टेलीफोन कर उनके दूसरे ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। हम भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए नए जोश के साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज की टेलीफोन वार्ता का ब्योरा साझा करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अपने पांच वर्षों में सीएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत सहयोग विकसित किया है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में जीवंत भारतीय मूल के प्रवासियों द्वारा निभाई गई भूमिका पर जोर दिया।

दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया तथा एक स्वतंत्र, खुले, स्थिर, नियम-आधारित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री अल्बनीज को वार्षिक शिखर सम्मेलन और इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन सहित भारत आने का निमंत्रण दिया। नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से अल्बनीज को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी थी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags