पंजाब के पांच जिलों के स्कूल-कालेज और करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद

युगवार्ता    07-May-2025
Total Views |

अमृतसर हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन बंद

पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम किए रद्द

चंडीगढ़, 7 मई (हि.स.)। भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर चलाने के बाद पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर गश्त बढ़ा दी है। पंजाब के पांच जिलों में शिक्षण संस्थानों और करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है।मुख्यमंत्री भगवंत मान और आमआदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

पाकिस्तान समर्थित आतंकियाें ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला कर 26 पर्यटकाें की हत्या के बाद से दाेनाें देशाें के बीच

तनाव चल रहा है। केन्द्र सरकार ने कई प्रतिबंध लागू किए गए हैं। बीती रात भारत ने पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानाें पर

सैन्य कार्रवाई की है। इसके बाद पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का तथा फिरोजपुर जिलों में सामान्य की भांति आज सुबह बच्चे स्कूलों में आए लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया और स्कूल बंद कर दिए गए। पंजाब सरकार के साथ बातचीत के बाद जिला उपायुक्तों ने शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का फैसला लिया। इन जिलों में जो बच्चे हॉस्टलों में रह रहे हैं, उन्हें घर भेजा जा रहा है।

इसी बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ के अधिकारियों ने आपात स्थिति के लिए स्कूलों की इमारतों को खाली रखने के लिए कहा है। अभी तक खुले करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी आज सुबह बंद कर दिया गया है। जिन लोगों ने पहले से ऑनलाइन बुकिंग करवाई हुई थी। उसे रद्द कर दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी कमी आई है।

पंजाब में अमृतसर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बुधवार को 22 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। सावधानी के तौर पर अमृतसर हवाई अड्डे को पहले 10 बजे तक बंद रखने के आदेश दिए गए, बाद में अब इसे 10 मई शाम 5.30 बजे तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बुधवार के पंजाब में सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और उत्साह के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags