अमेरिका को इजराइल-हमास युद्ध 24 घंटे में रुकने की उम्मीद

08 May 2025 09:55:31
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो-फाइल


-भारत-पाकिस्तान के तनाव पर नजर, चीन पर टैरिफ वापस नहीं होगा, ब्रिटेन से बड़ा व्यापार समझौता संभव

वाशिंगटन, 08 मई (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि इजराइल-हमास युद्ध 24 घंटे में रुक सकता है। उसकी भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव पर भी नजर है। अमेरिका ने साफ किया है कि चीन पर टैरिफ वापस नहीं होगा। इस बीच ब्रिटेन से बड़ा व्यापार समझौता संभव है।

एबीसी न्यूज के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के सवालों पर इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि वह चीन पर टैरिफ वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इजराइल और हमास के लिए नए युद्धविराम और बंधक सौदे के प्रस्ताव की अच्छी खबर अगले 24 घंटों में आ सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच गोलीबारी के बाद होने वाले घटनाक्रमों पर उनकी बारीकी से नजर है।

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार सुबह ब्रिटने के साथ व्यापार समझौते की घोषणा कर सकते हैं। यह दर्जनों व्यापारिक साझेदारों पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद पहला समझौता होगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह एक बड़े और अत्यधिक सम्मानित देश के प्रतिनिधियों के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते की घोषणा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0