पटना हवाई अड्डा पर हाई अलर्ट,स्नाइपर डॉग्स के साथ की जा रही कड़ी निगरानी

08 May 2025 16:00:31
पटना एयरपाेट पर अलट के दाैरान जवान डाॅग के साथ


पटना, 8 मई (हि.स.)। देश के कई अन्य अड्डों की तरह पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी हाई अलर्ट पर है, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF) के जवान और स्नाइपर डॉग्स के साथ कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी वाहनों और यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। सीआईएसएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं । स्नाइपर डॉग्स की मदद से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

सात उड़नों को भी सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकन वो 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए केंद्र सरकार और भारतीय सेना की प्रसंशा भी कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई सही है। यात्रियों ने कहा कि भारत ने जो कदम उठाया है, वह सराहनीय है, हमें भारतीय सेना पर गर्व है।

उल्लेखनीय है कि पटना हवाई अड्डा सहित देश के अन्य हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेगी। उड़ानों के रद्द होने और मार्ग परिवर्तन से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Powered By Sangraha 9.0