भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका की चिंता, ट्रंप ने जताई शांति की उम्मीद

युगवार्ता    09-May-2025
Total Views |

वॉशिंगटन, 09 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को लेकर अमेरिका ने गहरी चिंता जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द शांति की राह अपनाएं और सीमा पर बढ़ते तनाव को कम करें।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे को लेकर बेहद सजग हैं और चाहते हैं कि परमाणु शक्ति संपन्न ये दोनों पड़ोसी देश तनाव को जल्द से जल्द समाप्त करें। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष कम हो और क्षेत्र में स्थिरता बहाल हो।”

प्रवक्ता कैरोलिन यह तब कहा जब उनसे अमेरिका की संभावित मध्यस्थता को लेकर सवाल पूछा गया। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका इस मामले में कोई औपचारिक भूमिका निभाने जा रहा है या नहीं, लेकिन यह जरूर कहा कि अमेरिका हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का माहौल बन गया है। अमेरिका के इस बयान को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संतुलन साधने की एक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Tags