प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक, सैन्य प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

09 May 2025 21:20:31
PM Modi High Level meeting


नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई, जिसमें देश की सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा थल, जल और वायु सेना प्रमुख उपस्थित हैं।

बैठक पाकिस्तान की ओर से मिसाइल हमलों, एलओसी पर बढ़ती गोलीबारी के बीच हो रही है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक रणनीतिक निर्देश दिए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें वायु सेना, थल सेना और नौसेना के पूर्व प्रमुखों सहित कई वरिष्ठ सैन्य दिग्गज शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0