नासिक में कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं और पर्याप्त निधि उपलब्ध कराई जाएगीः मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

01 Jun 2025 21:07:31

मुंबई, 01 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नासिक में कहा कि नासिक में राज्य सरकार की ओर से आयोजित कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इसके लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही दौरान नासिक को सुरक्षित, स्वच्छ और पवित्र वातावरण तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित नासिक कुंभ मेला के संदर्भ में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साधु-संतों की उपस्थिति में कुंभ अमृत स्नान के बारे में चर्चा की गई। अखाड़ों और संतों के मार्गदर्शन से राज्य सरकार बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में काम करेगी। 2015 में तैयारी का समय कम था, लेकिन इस बार पर्याप्त समय है, जिससे सरकार बेहतर तैयारी कर रही है। मुख्य उद्देश्य गोदावरी नदी को निर्मल और प्रवाही बनाए रखना है। इसके लिए जलप्रवाह में गंदे पानी का प्रवेश रोका जाएगा। सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के लिए निविदाएं जारी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ और उसके बाद भी गोदावरी जल निर्मल बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अखाड़ों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी। साधुग्राम की जगह स्थायी रूप से आरक्षित की जाएगी। शहर में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। कुशावर्त में भीड़ नियंत्रण की योजना बनाई जा रही है। घाटों का संरक्षण किया जाएगा और नाशिक-त्र्यंबकेश्वर में बेहतरीन सुविधाएं तैयार की जाएंगी।

मौके पर नासिक के जिलाधिकारी जलज शर्मा ने नासिक कुंभ मेला का कार्यक्रम घोषित किया। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ ध्वजारोहण शुभारंभ -शनिवार, 31 अक्टूबर 2026 - दोपहर 12:02 बजे (रामकुंड, पंचवटी) में किया जाएगा। इसके बाद प्रथम अमृत स्नान- सोमवार, 02 अगस्त 2027 -आषाढ़ सोमवती अमावस्या को होगा। द्वितीय अमृत स्नान (महाकुंभ स्नान)-मंगलवार, 31 अगस्त 2027 - श्रावण अमावस्या को होगा, जबकि तृतीय अमृत स्नान-शनिवार, 11 सितंबर 2027 - भाद्रपद शुद्ध एकादशी को होगा। जिलाधिकारी जलज शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में बढ़ चढक़र शामिल होने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0