पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बंद किये गए 16 पर्यटन स्थल फिर से खुले

17 Jun 2025 16:07:31

श्रीनगर, 17 जून (हि.स.)। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद बंद किये गए जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल मंगलवार को फिर से खोल दिए गए हैं। पार्कों के फिर से खुलने का पर्यटकों और स्थानीय आगंतुकों ने स्वागत किया और कई स्थानों पर पार्कों में उमड़ पड़े। क्षेत्रों को सुरक्षित करने और सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए पार्कों के चारों ओर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। आगंतुकों की सहायता के लिए पर्यटक पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। स्थानीय विधायक गुलाम अहमद मीर ने भी पार्क के फिर से खुलने का स्वागत किया।

पहलगाम के बैसरन में 26 लोगों की हत्या किये जाने के बाद बंद किये गए 16 पार्कों को जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फिर से खोलने का आदेश दिया था, जिनमें जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी में आठ-आठ पार्क हैं। उन्होंने कहा कि गंतव्यों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला जाएगा। पहले चरण में कश्मीर घाटी में आठ पार्क फिर से खोले गए हैं, जिसमें पहलगाम में बेताब घाटी और पहलगाम बाजार के पास के पार्क, अनंतनाग जिले में वेरीनाग, कोकरनाग और अच्छाबल उद्यान, बादामवारी पार्क, निगीन के पास डक पार्क और श्रीनगर में हजरतबल के पास तकदीर पार्क मंगलवार को फिर से खोल दिए गए।

इसी तरह, जम्मू क्षेत्र में भी आठ स्थलों को फिर से खोल दिया गया, जिसमें कठुआ में सरथल और धागर, रियासी में देवीपिंडी, सियाद बाबा और सुला पार्क, डोडा में गुलदांडा और जय घाटी और उधमपुर में पंचेरी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक प्रसिद्ध पार्क वेरीनाग में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने पर्यटकों का स्वागत किया। पंजाब से आए एक पर्यटक ने कहा यह एक अद्भुत एहसास और अनुभव है। हमने सुना कि आज पार्क फिर से खुल रहा है, इसलिए हम आए। हमें जो स्वागत मिला, वह वाकई सबसे अच्छा अनुभव है जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने पर्यटकों से बड़ी संख्या में कश्मीर आने की अपील की।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0