टीएसएच में पीयूष चावला का विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण 19 से 25 जून तक : शशिकांत खांडेकर

युगवार्ता    17-Jun-2025
Total Views |
टीएसएच में पीयूष चावला का विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण,19 से 25 जून तक स्पेशल समर क्रिकेट कैंप होगा आयोजित


कानपुर, 17 जून (हि. स.)। शहर के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए यह गर्मी का मौसम एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में आयोजित सात दिवसीय समर क्रिकेट कैम्प में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज़ पीयूष चावला प्रशिक्षण देने आ रहे हैं। यह जानकारी मंगलवार को द स्पोर्ट्स हब के मुख्य क्रिकेट कोच शशिकांत खांडेकर ने दी।

शशिकांत खांडेकर ने बताया कि 19 से 25 जून तक चलने वाले इस कैम्प में पहले तीन दिन तक खुद पीयूष चावला मौजूद रहकर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों का विशेष प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि पीयूष चावला का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो टी 20 वर्ल्ड कप (2007) और वनडे वर्ल्ड कप (2011) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंटों में वर्षों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए कई यादगार प्रदर्शन किए।

उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभवी खिलाड़ी से प्रशिक्षण पाना निश्चित ही किसी भी युवा के लिए प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी अनुभव होगा। प्रशिक्षण कैम्प में तीन दिन बादअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और टीम इंडिया के सदस्य रहे और टीएसएच के मुख्य क्रिकेट कोच शशिकांत खांडेकर और पूर्व रणजी ट्राफी प्लेयर एवं टीएसएच के कोच मो0 आमिर द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को तराशेगें।

मुख्य क्रिकेट कोच ने बताया कि इस कैम्प की सबसे खास बात यह है कि 75 अल्प आय वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये बच्चे सुबह के सत्र में भाग लेंगे, जहां उन्हें पीयूष चावला के साथ प्रत्यक्ष अभ्यास करने और उनकी विशेषज्ञता से लाभान्वित होने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त, शाम के सत्र में द स्पोर्ट्स हब के रजिस्टर्ड मेंबर्स को विशेष कोचिंग दी जाएगी, जो उन्हें अपने कौशल को और निखारने का अवसर देगा। इस आयोजन से शहर के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग मिलना सम्भव हो सकेगा। यह कार्यक्रम न केवल उनकी खेल क्षमताओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि उनमें अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसे जीवन के जरूरी गुण भी विकसित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Tags