राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्राइम सीन 'रीक्रिएट' करने सोहरा पहुंची मेघालय पुलिस

17 Jun 2025 12:43:31
Meghalaya: the team reached to recreate Crime scene today at Sohra in Raja Raghuvanshi murder case.


सोहरा (मेघालय), 17 जून (हि.स.)। राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या से संबंधित अपराध स्थल का 'रीक्रिएशन' मंगलवार को वेई सॉडोंग फॉल्स में किया जा रहा है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञों और पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार सुबह अपराध स्थल पर पहुंचे। इस जटिल प्रक्रिया के दौरान रसद और सुरक्षा सहायता सुनिश्चित करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के सदस्य भी अभियान में शामिल किए गए हैं।

सभी पांच आरोपितों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आकाश, विशाल और आनंद को घटनाओं की श्रृंखला का पता लगाने में जांचकर्ताओं की सहायता के लिए घटना स्थल पर लाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस अभ्यास में पूछताछ के दौरान दर्ज किए गए बयानों को मान्य करने के लिए भौतिक 'वॉकथ्रू' और फोरेंसिक दस्तावेजीकरण शामिल होगा।

पुलिस के अनुसार अपराध में इस्तेमाल किया गया एक हथियार, कथित तौर पर गुवाहाटी से खरीदी गई एक धारदार दाव को पुलिस द्वारा पहले ही बरामद कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हथियार महत्वपूर्ण सबूत है और उम्मीद है कि यह जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने भी पुष्टि की है कि कानूनी समय सीमा के भीतर चार्जशीट को पूरा करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा हम एक मजबूत मामला बनाने के लिए व्यवस्थित रूप से काम कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0