ईरान ने अपने नागरिकों को व्हाट्सएप-टेलीग्राम का उपयोग बंद करने की चेतावनी दी

18 Jun 2025 01:09:31

तेहरान, 18 जून (हि.स.)। इजराइल की तरफ से की गई हालिया 'लक्षित हत्याओ' (टारगेटेड असैसिनेशन) के बाद ईरानी सरकार ने नागरिकों को व्हाट्सअप, टेलीग्राम और अन्य लोकेशन-आधारित ऐप्स के उपयोग से बचने की कड़ी चेतावनी जारी की है। यह जानकारी ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी ने एक सुरक्षा रिपोर्ट के हवाले से दी।

रिपोर्ट के अनुसार, “वैज्ञानिकों सहित हालिया हत्याओं के बाद यह बात सामने आई है कि इजराइली खुफिया एजेंसियां मोबाइल ऐप्स के जरिए लोगों की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें निशाना बना रही हैं।” रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात में इन ऐप्स का उपयोग “खतरनाक” हो सकता है।

ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे स्थान बदलने से पहले अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ करें और “संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल फोन साथ न ले जाएं।”

इसके साथ ही, रिपोर्ट में संवेदनशील संगठनों के कर्मचारियों को विशेष रूप से “सुरक्षित दूरसंचार माध्यम” का उपयोग करने और “असुरक्षित सॉफ्टवेयर” से बचने की सलाह दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0