नेपाल में प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार मिला, 50 वर्षों के लिए पर्याप्त होने का दावा

19 Jun 2025 14:47:31
नेपाल के दैलेख में हो रहा उत्खनन


काठमांडू, 19 जून (हि.स.)। नेपाल के दैलेख जिला में प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार मिलने का दावा किया गया है। तेल उत्खनन करने गई चीनी कंपनी को मिथेन गैस का भंडार मिलने की जानकारी नेपाल सरकार को दी गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्राकृतिक गैस का मिला भंडार नेपाल की घरेलू खपत के लिए 50 वर्षों के लिए पर्याप्त है।

दरअसल, चीन की सरकारी कंपनी चाइना जियोलॉजिकल सर्वे ने पहले दैलेख में भौगोलिक अध्ययन कराया था, जिसमें इस क्षेत्र में ट्रैक भंडार होने की रिपोर्ट सौंपी गई थी। इसके बाद सरकार ने उत्खनन करने के लिए चीन की चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीएनपीसी) को बुलाया। सीएनपीसी की खोज के बारे में जानकारी सार्वजनिक करते हुए उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने कहा कि उत्खनन की प्रारंभिक रिपोर्ट से वहां मिथेन गैस होने की बात सुनिश्चित हुई है। उन्होंने बताया कि वहां पर कुल 1,200 करोड़ घन मीटर प्राकृतिक गैस भंडारण का पता लगा है।

उद्योग मंत्री भंडारी ने कहा कि मिथेन गैस का प्रयोग गाड़ी चलाने, विद्युत उत्पादन करने, घरेलू प्रयोजन में काम लग सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ नेपाल की आंतरिक खपत के लिए इसका प्रयोग किया जाए तो यह 50 वर्षों के लिए पर्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0