डीपीआईआईटी और योरस्टोरी मीडिया ने देशभर में जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया

युगवार्ता    19-Jun-2025
Total Views |
डीपीआईआईटी और योरस्टोरी के बीच समझौते का फोटो


नई दिल्ली, 19 जून (हि.स)। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अग्रणी डिजिटल प्लेटफॉर्म योरस्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ में एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य समावेशी उद्यमिता को बढ़ावा देना और पूरे भारत में गतिशील स्टार्टअप का समर्थन करना है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया क‍ि इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से डीपीआईआईटी के उप सचिव राजेश कुमार और योरस्टोरी एवं द भारत प्रोजेक्ट की संस्थापक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रद्धा शर्मा ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने उद्यमियों की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने में समावेशी प्लेटफार्मों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साझेदारी नेटवर्क, ज्ञान और सफलता की कहानियों तक पहुंच का विस्तार करेगी, विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों के महत्वाकांक्षी संस्थापकों के लिए जिससे भारत की वैश्विक नवाचार केंद्र बनने की यात्रा में तेजी आएगी।

मंत्रालय ने कहा कि यह साझेदारी जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और टियर-II, टियर-III और ग्रामीण भारत में उभरती प्रतिभाओं का समर्थन करने के डीपीआईआईटी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस सहयोग का उद्देश्य भारत परियोजना के तहत एआई-संचालित टूल, वेंचर लॉन्चपैड और क्षेत्रीय भाषा की कहानी कहने की पहल के जरिए एक मिलियन उद्यमियों को सशक्त बनाना है। ये समझौता भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में जुड़ाव बढ़ाने के लिए प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रमों को एकीकृत करेगा।

इसके अतिरिक्त यह पहल भारत के स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर जुड़ाव को बढ़ाने के लिए प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रमों और डेवलपर-केंद्रित प्लेटफार्मों का भी लाभ उठाएगी। ये प्लेटफॉर्म इनोवेशन शोकेस, संस्थापक-निवेशक नेटवर्किंग और एआई, जेनएआई, डेटा और ब्लॉकचेन जैसे उभरते क्षेत्रों में सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags