- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने मुंबई में एमएसीसीआईए मुख्यालय का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (एमएसीसीआईए) के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय सहकारी औद्योगिक सम्मेलन को भी उन्होंने संबोधित किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि आज भारत एक वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुका है और देश के उद्योग, वाणिज्य और कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में टीम भारत की अवधारणा के तहत केन्द्र और राज्य मिलकर विकास को गति दे रहे हैं। इसी कारण देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
एमएसीसीआईए की 100 वर्ष की यात्रा की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि शताब्दी वर्ष आत्मगौरव के साथ-साथ आत्ममंथन का अवसर भी है। शाह ने उद्योगपति सेठ वालचंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल उद्योग जगत में योगदान दिया, बल्कि देश की ज़रूरतों को समझते हुए दूरदर्शिता से कार्य किया।
शाह ने कहा कि नीति निर्धारण की प्रक्रिया अब काफी तेज और प्रभावी हुई है, जिससे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। उन्होंने चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से आह्वान किया कि वे अपने कार्यप्रणाली की समीक्षा करें और खुद को वैश्विक अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालें। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थाओं को अब प्रोफेशनल दृष्टिकोण से काम करने की आवश्यकता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र देश का औद्योगिक चेहरा है। मुंबई को आर्थिक राजधानी का दर्जा इसीलिए मिला है क्योंकि यहां अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने महाराष्ट्र में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें बुलेट ट्रेन, बंदरगाह विकास, और स्टार्टअप्स को बढ़ावा जैसे अनेक आयाम शामिल हैं।
शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक महाराष्ट्र को जहां 1.91 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिली थी, वहीं मोदी सरकार ने 2014 से 2024 के बीच 7.82 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी। उन्होंने बताया कि देश के 39 प्रतिशत एफडीआई और 25 प्रतिशत स्टार्टअप महाराष्ट्र में हैं, और सबसे अधिक विदेशी पर्यटक भी यहीं आते हैं। इसके अलावा, सबसे ज्यादा आयकर रिटर्न भरने वाली महिलाएं भी महाराष्ट्र से हैं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘टीम भारत’ के विचार की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत का वास्तविक विकास तब ही संभव है जब केन्द्र और राज्य एक टीम की तरह काम करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल योजनाएं नहीं बनाईं बल्कि उनके क्रियान्वयन में भी अथक प्रयास किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार