देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 698.95 अरब डॉलर पर पहुंचा

20 Jun 2025 19:29:31
विदेशी मुद्रा भंडार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चि‍त्र


नई दिल्ली/मुंबई, 20 जून (हि.स)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 जून को समाप्त हफ्ते में 2.29 अरब डॉलर बढ़ कर 698.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते 6 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 5.17 अरब डॉलर बढ़ कर 696.65 अरब डॉलर हो गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 6 जून को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.74 अरब डॉलर बढ़ कर 589.43 अरब डॉलर पर पहुंच गईं। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 42.8 करोड़ डॉलर बढ़ कर 86.32 अरब डॉलर हो गया।

रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.5 करोड़ डॉलर बढ़ कर 18.76 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 4.3 करोड़ डॉलर बढ़ कर 4.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

उल्‍लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 के अंत में बढ़ कर 704.88 अरब डॉलर के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0