सिवान जाने से पहले कुशीनगर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से मिले प्रधानमंत्री

20 Jun 2025 17:22:31
Prime minister nrendar Modi gailri


कुशीनगर, 20 जून (हि.स.)। बिहार प्रदेश के सिवान जिले में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर 35 मिनट के लिए रुके। मोदी ने एयरपोर्ट पर भाजपा के पदाधिकारियों बातचीत की और उनका हालचाल लिया।

प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान 11 बजकर 15 मिनट पर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। कुशीनगर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल, राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, सांसद विजय दुबे, विधायक पीएन पाठक ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। आयुक्त अनिल ढींगरा, अपर पुलिस महानिदेशक के एस प्रताप कुमार, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कुशलक्षेम पूछा। वरिष्ठता क्रम में कतारबद्ध खड़े प्रधानमंत्री ने क्रम से सभी लोगों से क्रम से अभिवादन स्वीकार किया और उनका परिचय जाना। यहां लगभग 20 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से बिहार के सिवान के लिए रवाना हुए थे। जनसभा के बाद माेदी दोपहर बाद दो बजकर 27 मिनट पर एयरपोर्ट पर फिर पहुंचे और 15 मिनट रुकने के बाद वह अपने विशेष विमान से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता

Powered By Sangraha 9.0