अहमदाबाद, 20 जून (हि.स.)। विमान दुर्घटना में अबतक कुल 231 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है जबकि कुल 210 पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे गए हैं। यह जानकारी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने शुक्रवार को दी।
डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि 10 परिवार शीघ्र ही अपने स्वजनों के पार्थिव शरीर स्वीकार करेंगे। तीन शव एयर क्लीयरेंस की प्रक्रिया में हैं, जिन्हें जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा जबकि आठ परिवार अब भी अन्य स्वजन के डीएनए मिलान की प्रतीक्षा में हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 210 मृतकों में से 155 भारतीय नागरिक हैं, 7 पुर्तगाल के, 36 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 11 नॉन-पैसेंजर शामिल हैं।
परिजनों को सौंपे गए शवों का विवरण इस प्रकार है —
उदयपुर- 07
वडोदरा- 21
खेडा- 11
अहमदाबाद- 60
महेसाणा- 06
बोटाद- 01
जोधपुर- 01
अरल्ली- 02
आणंद- 23
भरूच- 07
सूरत- 11
पालनपुर- 01
गांधीनगर- 06
महाराष्ट्र- 02
दीव- 14
जूनागढ़- 01
अमरेली- 02
गिर सोमनाथ- 05
महीसागर- 01
भावनगर- 01
लंदन (यूके)- 03
पटना- 01
राजकोट- 03
राजस्थान-01
मुंबई- 09
नडियाद- 01
जामनगर- 02
पाटण- 02
द्वारका- 02
साबरकांठा- 01
नागालैंड- 01
मोडासा- 01
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने आगे कहा कि डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील और कानूनी पहलुओं से जुड़ी होने के कारण यह कार्य बहुत गंभीरता और तेजी से किया जा रहा है। परिजनों को उनके स्वजनों के पार्थिव शरीर शीघ्र सौंपने के लिए फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, संबंधित संस्थाएं, स्थानीय प्रशासनिक तंत्र, राज्य सरकार के स्वास्थ्य और अन्य विभागों तथा विभिन्न एजेंसियां सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad