ओएनजीसी ने वित्‍त वर्ष 2024-25 में 578 कुएं खोदे: हरदीप सिंह

21 Jun 2025 20:11:31
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का फाइल फोटो


नई दिल्ली, 21 जून (हि.स)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने वित्‍त वर्ष 2024-25 में 578 कुएं खोदे हैं, जो 35 साल में सबसे ज्यादा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में तेल एवं गैस की खोज के लिए वित्‍त वर्ष 2024-25 बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे किसी इमारत को बनाने के लिए मजबूत नींव की जरूरत होती है, वैसे ही भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्वेषण और उत्पादन क्षेत्र को मजबूत करना जरूरी है। उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘नो गो’ क्षेत्र पर लिया गया साहसिक फैसला ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा को नई गति दे रहा है।

पिछले महीने ओएनजीसी ने कहा था कि उसने मुंबई ऑफशोर हाइड्रोकार्बन बेसिन में तेल और गैस की नई खोज की है, जिससे निकट भविष्य में अपस्ट्रीम ऑयल दिग्गज के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ओएनजीसी ने जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के एक हिस्से के रूप में एक बयान में कहा कि ये खोजें, जिनका नाम ‘सूर्यमणि’ और ‘वज्रमणि’ रखा गया है ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) व्यवस्था के तहत दिए गए ब्लॉकों में की गई हैं।

उल्‍लेखनीय है क‍ि मुंबई अपतटीय क्षेत्र के अलावा ओएनजीसी ने केजी बेसिन भूमि ब्लॉक में एक और हाइड्रोकार्बन खोज की। इन खोजों ने ऐसे समय में उम्मीद जगाई है जब भारत का तेल और गैस आयात लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में देश की लगभग 85 फीसदी तेल आवश्यकता आयात के जरिए पूरी होती है, जिससे देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक बन गया है। भारत का घरेलू तेल और गैस उत्पादन असम, गुजरात, राजस्थान, मुंबई हाई और कृष्णा गोदावरी बेसिन में केंद्रित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0