पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' को मिली नई रिलीज डेट

युगवार्ता    21-Jun-2025
Total Views |
पवन कल्याण


पॉपुलर एक्टर पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' काफी समय से सुर्खियों में है। इसकी रिलीज डेट अब तक कई बार टल चुकी है, जिससे फैंस का इंतजार लंबा होता गया। हालांकि अब फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस दमदार पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस बार अपने तय शेड्यूल पर रिलीज होगी और पवन कल्याण के फैंस को लंबे इंतजार के बाद एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है।

'हरि हर वीरा मल्लू' अब आखिरकार 24 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे पूरे देश के दर्शकों तक इसकी पहुंच बनेगी। हाल ही में सामने आए पोस्टर में पवन कल्याण और बॉबी देओल दमदार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। पवन माथे पर तिलक और गले में गमछा डाले युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार दिखते हैं, वहीं बॉबी का लुक भी काफी इंप्रेसिव है। फिल्म की कहानी 17वीं सदी के मुगल काल में सेट है और यह एक विद्रोही डाकू वीरा मल्लू के जीवन पर आधारित है, जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है। पोस्टर ने फिल्म के प्रति उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।

फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' निर्माताओं ने एक नया जबरदस्त पोस्टर भी शेयर किया है। इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने मिलकर किया है। पोस्टर में हर किरदार का दमदार लुक दर्शकों के उत्साह को और भी बढ़ा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags