प्रधानमंत्री करेंगे गांधी-नारायण गुरु संवाद शताब्दी समारोह का उद्घाटन

23 Jun 2025 18:25:32
PM Modi Rojgaar Mela Distribution


नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार (24 जून) को सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक संवाद की शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

यह ऐतिहासिक संवाद 12 मार्च 1925 को महात्मा गांधी की यात्रा के दौरान शिवगिरी मठ में हुआ था। यह बातचीत वैकोम सत्याग्रह, धर्मांतरण, अहिंसा, छुआछूत की समाप्ति, मोक्ष की प्राप्ति और दलितों के उत्थान जैसे विषयों पर केंद्रित थी।

श्री नारायण धर्म संगम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के विभिन्न आध्यात्मिक नेता और अन्य सदस्य एकत्र होंगे, ताकि उस दूरदर्शी संवाद को स्मरण और सम्मान दिया जा सके, जो आज भी भारत की सामाजिक और नैतिक चेतना को आकार दे रहा है। यह आयोजन श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी द्वारा प्रतिपादित सामाजिक न्याय, एकता और आध्यात्मिक समरसता के साझा दृष्टिकोण को एक सशक्त श्रद्धांजलि है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0