नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 में दिखेगा भारत के शीर्ष निशानेबाज़ों का दमखम

23 Jun 2025 22:51:31

-मनु भाकर, सुरूचि इंदर सिंह समेत कई दिग्गज होंगे एक्शन में

देहरादून, 23 जून (हि.स.)। देहरादून के त्रिशूल शूटिंग रेंज में मंगलवार से शुरू हो रहे नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 (ग्रुप-ए) में भारत के शीर्ष निशानेबाज अपना दमखम दिखाएंगे। ये ट्रायल्स अगस्त में कज़ाखस्तान में होने वाली 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 और सितंबर में चीन के निंगबो में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चयन का अहम आधार होंगे।

इन ट्रायल्स में तीन लगातार आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली सुरूचि इंदर सिंह, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले जैसे दिग्गज निशानेबाज़ शिरकत करेंगे। हाल ही में अर्जेंटीना, पेरू और म्यूनिख में हुए दोहरे चरणों वाले दक्षिण अमेरिकी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों ने 39 फाइनल्स में जगह बनाई और 19 पदक जीते, जिनमें 8 स्वर्ण शामिल थे। यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की मजबूत शुरुआत रहा है।

ट्रायल्स में भाग लेने के लिए केवल ग्रुप ए के पात्र निशानेबाजों को ही अनुमति दी गई है। इनमें शामिल हैं:

-

10 मीटर एयर राइफल (पुरुष एवं महिला) – 50 स्लॉट्स

-

10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष एवं महिला) – 50 स्लॉट्स

-

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (पुरुष एवं महिला) – 30 स्लॉट्स

-

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) – 20 स्लॉट्स

-

25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल (महिला) – 30 स्लॉट्स

ये ट्रायल्स न केवल एशियाई और विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की योग्यता तय करेंगे, बल्कि भारतीय निशानेबाजी की आगामी दिशा और संभावनाएं भी निर्धारित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0