मीना कुमारी की बायोपिक के लिए अभी कियारा आडवाणी का नाम फाइनल नहीं

24 Jun 2025 17:30:31
कियारा आडवाणी


कियारा आडवाणी उन चुनिंदा बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। हर फिल्म के साथ उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और आने वाले समय में वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हाल ही में यह चर्चा तेज़ हो गई थी कि कियारा आडवाणी 'कमाल और मीना' नामक बायोपिक में ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी की भूमिका निभाने जा रही हैं। फिल्म 'कमाल और मीना' को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्पष्ट संदेश जारी करते हुए लिखा, मैं मीडिया से निवेदन करता हूं कि 'कमाल और मीना' की कास्टिंग को लेकर किसी तरह के कयास न लगाए जाएं। स्क्रिप्ट अब पूरी हुई है और जैसे ही कास्टिंग व अन्य प्रक्रिया पूरी होगी, हम इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। तब तक अनुरोध है कि किसी भी तरह की अटकलों से बचें, जब तक हमारी ओर से कोई पुष्टि न हो। इस बयान के साथ साफ हो गया है कि फिलहाल फिल्म की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है और कियारा आडवाणी का नाम केवल अटकलों का हिस्सा था।

काम की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। यह बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म इस साल 14 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कियारा के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा कियारा के पास सुपरस्टार यश के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी है, जो एक बड़े प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है। इसी बीच खबर यह भी है कि कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिससे उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0