सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अस्पताल में भर्ती, पीठ की दो सर्जरी से गुजरना पड़ा

25 Jun 2025 16:37:31
आयुष शर्मा


सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा इन दिनों मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहे हैं। आयुष ने पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी पीठ की दो सर्जरी हो चुकी हैं। उन्होंने खुलासा किया कि यह चोट उन्हें साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'रुसलान' की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन करते वक्त लगी थी। अब वह धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं।

आयुष शर्मा का मानना है कि उन्होंने अपनी पीठ के दर्द को हल्के में लेकर नजरअंदाज करके एक बड़ी गलती कर दी थी। अब जब उन्हें इस लापरवाही के चलते दो सर्जरी से गुजरना पड़ा, तो उन्होंने अपनी भावनाएं इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर कीं। आयुष ने लिखा, जिंदगी आपको धीमा करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेती है। पिछले कुछ सालों से मेरी पीठ में लगातार दर्द बना हुआ था। ये दर्द 'रुसलान' के सेट पर एक्शन सीन के दौरान शुरू हुआ था। मैंने इसे छिपा लिया और हल्के में ले लिया, जो अब जाकर बड़ी परेशानी बन गई। उनकी ये पोस्ट न सिर्फ एक निजी अनुभव है, बल्कि उन सभी के लिए एक चेतावनी भी, जो अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर काम में जुटे रहते हैं।

आयुष शर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, अभी जब मैं एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब हालात अचानक बदल गए। डांस करना, स्टंट करना, यहां तक कि हल्का-फुल्का स्ट्रेच करना भी बंद हो गया है। मुझसे सबसे बड़ी गलती यह हुई कि मैंने दर्द को नजरअंदाज किया। अब मेरी पीठ की दो सर्जरी हो चुकी हैं। धीरे-धीरे रिकवरी कर रहा हूं और काम पर लौटने का इंतजार है। आयुष की इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया है। काम की बात करें तो आयुष शर्मा जल्द ही फिल्म 'क्वाथा' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका एक अलग और इंटेंस अवतार देखने को मिलेगा।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0