उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे

युगवार्ता    25-Jun-2025
Total Views |
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़


-उपराष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय और शेरवुड कॉलेज के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नैनीताल, 25 जून (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में तीन दिवसीय प्रवास (25-27 जून) के लिए बुधवार को पहुंच गए। वह इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती और शेरवुड कॉलेज के 156वें स्थापना दिवस समारोहों में हिस्सा लेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग सवा 10 बजे बारिश के बीच उपराष्ट्रपति धनखड़ बरेली से विशेष हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पहुंचे। यहां उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि खेल मंत्री रेखा आर्या, कुमाऊं मंडल के आयुक्त व मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह, हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा एवं स्टेशन कमांडर हल्द्वानी कर्नल जतिन ढिल्लन सहित जनप्रतिनिधियों व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने सड़क मार्ग से नैनीताल की ओर प्रस्थान किया।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय नैनीताल जनपद के प्रवास के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह व शेरवुड कॉलेज की 156वें स्थापना दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। वहीं शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 जून को पूर्वाह्न से पहले विद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Tags