कुमाऊं विश्वविद्यालय के समारोह में भावुक हुए उपराष्ट्रपति धनखड़, मंच से उतरते समय बिगड़ी तबीयत

25 Jun 2025 15:32:31
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़


नैनीताल, 25 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम के उपरांत स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। मंच से नीचे उतरने के बाद वे अस्वस्थ होकर गिर पड़े। हालांकि, तत्काल मौजूद चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार देकर स्थिति को संभाल लिया, जिसके बाद वे उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के साथ राजभवन के लिए रवाना हुए।

नैनीताल में आयोजित समारोह में अपने लगभग 45 मिनट के संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ कई बार 1989 में संसद में उनके साथी रहे नैनीताल के सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल का कई बार स्मरण किया और कार्यक्रम की समाप्ति पर मंच से उतरकर उन्होंने डॉ. पाल को गले लगाया और काफी देर तक उनसे बात भी की। इस भावुक क्षण में डॉ. पाल की आंखों से अश्रुधारा भी बह निकली और उन्हें गले लगाए हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ भी रो पड़े।

इसी दौरान कार्यक्रम स्थल से बाहर आते हुए अचानक श्री धनखड़ का स्वास्थ्य बिगड़ गया और वे वहीं डॉ. पाल के गले लगे हुए नीचे गिर गए। उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद वे राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) के साथ राजभवन को रवाना हो गए। डॉ. पाल ने बताया कि संभवतया उनका रक्तचाप नीचे गिर गया था।

----

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Powered By Sangraha 9.0