वित्‍त मंत्री ने गिफ्ट सिटी और आईएफएससीए के बाजार सहभागियों के साथ बैठक की

26 Jun 2025 20:16:31
गिफ्ट सिटी और आईएफएससीए में आयोजित बैठक में वित्‍त मंत्री सीतारमण


गिफ्ट सिटी और आईएफएससीए में आयोजित बैठक में वित्‍त मंत्री सीतारमण


नई दिल्ली, 26 जून (हि.स)। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को गुजरात में गिफ्ट सिटी और आईएफएससीए में बाजार सहभागियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

वित्‍त मंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख बैंकों, बीमा कंपनियों, वित्त कंपनियों, फंड प्रबंधन, पूंजी बाजार, ब्रोकर और भुगतान सेवा प्रदाताओं, आईटीएफ, विमान पट्टे, जहाज पट्टे, बीएटीएफ सेवाओं, टेकफिन कंपनियों और उच्च शिक्षा सहित 20 से अधिक बाजार सहभागियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, केंद्रीय वित्त सचिव और डीईए सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विशेष सचिव, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, आईआरडीएआई के कार्यवाहक अध्यक्ष, गिफ्ट सिटी और आईएफएससीए के अध्‍यक्ष और वित्‍त मंत्रालय और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0