मणिपुर पुलिस ने दो अभियानों में चार उग्रवादियों और एक हथियार डीलर को पकड़ा

27 Jun 2025 14:07:31
Image related to the Manipur Police Nab Four outfit and One Arms Dealer in two Ops.


इंफाल, 27 जून (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने दो दिनों तक चलाए गए कई लक्षित अभियानों में प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक हथियार डीलर को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास ने हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इन सभी की गिरफ्तारी इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और थौबल जिलों से हुई है। विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है।

पुलिस की पकड़ में आए लोगों में 25 वर्षीय मोहम्मद हेलन भी शामिल है, जिसे थौबल जिले से पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार, हेलन हथियार लहराकर मयांग इंफाल निवासियों में भय पैदा कर रहा था। बुधवारी बाजार के पास से पुलिस ने उसको हिरासत में लिया और जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 4 जिंदा कारतूस, .32 कैलिबर की पिस्तौल, नकली मैगजीन के साथ एक डमी बंदूक और कई अन्य सामान जब्त किए गए।

इस बीच, समन्वित उग्रवाद विरोधी प्रयासों में सुरक्षा बलों की टीम ने तीन उग्रवादी गुर्गों को हिरासत में लिया। 37 वर्षीय शांधम रोमेन सिंह, जो कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) का हिस्सा होने का संदेह है, उसको इंफाल पश्चिम के वांगोई क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। अधिकारियों का दावा है कि वह घाटी क्षेत्रों में नागरिकों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे वसूलने में शामिल था।

इसी कड़ी में एक अन्य संदिग्ध, तैंतालीस वर्षीय लौकरकपम प्रेमी देवी को सिंगजामेई में पकड़ा गया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह आरपीएफ-पीएलए से जुड़ी हुई है। पुलिस ने कहा कि वह लाम्फेल डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय और कई कूरियर एजेंसियों के कर्मचारियों पर पैसे सौंपने के लिए दबाव डाल रही थी।

वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने इंफाल ईस्ट के पोरोमपत में एक आवास पर छापा मारा और 26 वर्षीय थंगजाम पुरेंबा सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह पीआरईपीएके (पीआरओ) से जुड़ा हुआ है।

ये सभी गिरफ्तारियां बिना किसी प्रतिरोध के की गईं और अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए प्रत्येक व्यक्ति से मोबाइल फोन और पहचान दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है और राज्य में व्यापक उग्रवादी और हथियार आपूर्ति नेटवर्क की आगे की जांच शुरू की है। ये ऑपरेशन मणिपुर में उग्रवादी समूहों और अवैध हथियार प्रसार के खिलाफ कानून प्रवर्तन द्वारा निरंतर की जा रही कार्रवाई को दर्शाते हैं। ----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0