नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह में सात कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि पांच आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इन नए आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले पांच आईपीओ में कल यानी 30 जून तक और दो आईपीओ में 1 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। नई लिस्टिंग की बात की जाए तो अगले सप्ताह 19 कंपनियां लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करने वाली हैं।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 30 जून को सिल्की ओवरसीज का 30.68 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 2 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 153 से 161 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 3 जुलाई को होगा। इसके बाद 7 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी। इसी दिन पुष्पा ज्वेलर्स का 98.65 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 2 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 143 से 147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 3 जुलाई को होगा। इसके बाद 7 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अलावा सेडार टेक्सटाइल का 60.90 करोड़ रुपये का आईपीओ भी इसी दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें भी 2 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 130 से 140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 3 जुलाई को होगा। इसके बाद 7 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
सप्ताह के पहले दिन ही मार्क लॉएर का 21 करोड़ रुपये का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें भी 2 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 3 जुलाई को होगा। इसके बाद 7 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी।
सोमवार को ही वंदन फूड्स का 30.36 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें भी 2 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 115 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 3 जुलाई को होगा। इसके बाद 7 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होगी। इसी तरह बुधवार 2 जुलाई को क्राइजैक का 860 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 4 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 233 से 245 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 61 शेयर का है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 7 जुलाई को होगा। इसके बाद 9 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी।
इसके अलावा गुरुवार 3 जुलाई को ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 7 जुलाई तक बोली लगाई जा सकेगी। इस पब्लिक इश्यू के साइज और इसके प्राइस बैंड का अभी ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा, जबकि 10 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी। इसके अलावा पिछले सप्ताह 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले पीआरओ एफएक्स के 40.30 करोड़ रुपये के आईपीओ में कल 30 जून तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 1.40 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह 26 जून को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ऐस अल्फा टेक के 32.22 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक फुली सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि ये शेयर 3 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 26 जून को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले वैलेंसिया इंडिया के 48.95 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 70 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि ये शेयर 3 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट के 43.40 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 1.63 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि ये शेयर 3 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 26 जून को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इंडो-गल्फ क्रॉप साइंसेज के 200 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 98 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को होगा, जबकि ये शेयर 3 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
इसी तरह 27 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले ऐडकाउंटी मीडिया इंडिया के 50.69 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 2.21 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 2 जुलाई को होगा, जबकि ये शेयर 4 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 27 जून को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुले नीतू योशी लिमिटेड के 77.04 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 1 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। ये आईपीओ अभी तक 58 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 2 जुलाई को होगा, जबकि ये शेयर 4 जुलाई को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान लिस्ट होने वाली 19 कंपनियां में से 6 कंपनियां मेनबोर्ड की हैं, जबकि 13 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। मेनबोर्ड की कल्पतरु, एलनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेस और ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयर 1 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 2 जुलाई को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगे। वहीं 3 जुलाई को इंडोगल्फ क्रॉप साइंसेज के शेयर बीएसई पर और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
एसएमई सेगमेंट की बात करें तो 1 जुलाई को एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स, श्री हरे कृष्णा स्पॉन्ज आयरन, आइकॉन फैसिलिटेटर्स और अब्राम फूड्स लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसके अगले दिन 2 जुलाई को सुपरटेक ईवी, सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस और रामा टेलीकॉम के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी। इसके बाद 3 जुलाई को पीआरओ एफएक्स टेक, ऐस अल्फा टेक, वैलेंसिया इंडिया और मूविंग मीडिया एंटरटेनमेंट के शेयर स्टॉक मार्केट में एंट्री करेंगे, जबकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 4 जुलाई को ऐडकाउंटी मीडिया इंडिया और नीतू योशी लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक