गाजा सिटी, 30 जून (हि.स.)। दक्षिणी गाजा में सोमवार को खाद्य सहायता लेने जा रहे लोगों पर हुए इजराइली हमलों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। यह जानकारी गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय अस्पतालों की रिपोर्ट के आधार पर दी है।
युद्ध पीड़ितों की सेवा में लगे खान यूनिस के नासर अस्पताल ने पुष्टि की कि उसके पास 11 ऐसे लोगों के शव लाए गए जिन्हें उस समय गोली मारी गई जब वे गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड (जीएचएफ) की सहायता साइट से लौट रहे थे। यह साइट इजराइल और अमेरिका समर्थित सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी आलोचना पिछले एक महीने में 500 से अधिक फिलीस्तीनियों की मौत के कारण बढ़ गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी गाजा में एक संयुक्त राष्ट्र के गोदाम पर हुए हमले में 10 अन्य लोगों की मौत हुई।
पिछले एक माह में जीएचएफ के जरिए सहायता वितरण की प्रक्रिया बार-बार हिंसक घटनाओं में बदलती रही है, जिसमें सैंकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं। अस्थिर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण की कमी और सैन्य कार्रवाई की आड़ में मानवीय सहायता को बाधित किया जा रहा है।
इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने गहरी चिंता व्यक्त की है और सहायता वितरण के सुरक्षित और मानवीय रास्ते सुनिश्चित करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय