बिहार के 06 हवाईअड्डों के विकास के लिए प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य समझौता

युगवार्ता    30-Jun-2025
Total Views |
बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते अधिकारी


पटना, 30 जून (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की उपस्थिति में सोमवार को नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच छह हवाईअड्डों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू)पर हस्ताक्षर किए गए।

बिहार सरकार के स्वामित्व वाले पांच हवाईअड्डे–बीरपुर, वाल्मीकि नगर, सहारसा, मधुबनी और मुंगेर तथा एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्वामित्व वाला मुजफ्फरपुर हवाईअड्डा, भारत सरकार की ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं।

नागर विमानन मंत्रालय द्वारा प्रत्येक हवाईअड्डे के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार सरकार द्वारा इन सभी छह हवाईअड्डों के लिए पूर्व-अव्यवहार्यता अध्ययन करवाया गया था। इसके उपरांत, बिहार मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात आज यह एमओयू हुआ।

समझौता ज्ञापन पर एएआई की ओर से कार्यपालक निदेशक अनामी पाण्डेय एवं बिहार सरकार की ओर से निदेशक नागरिक उड्डयन डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बिहार सरकार की ओर से माननीय मुख्य सचिव महोदय एवं कुंदन कुमार (निवासी आयुक्त, बिहार), तथा एएआई की ओर से सदस्य (वित्त) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह समझौता राज्य में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है और इससे बिहार के दूरवर्ती क्षेत्रों का भी तीव्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Tags