फ्लोरिडा, 30 जून (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स क्षेत्र में बनाए जा रहे नए आव्रजन डिटेंशन सेंटर का दौरा करने वाले हैं। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन देसैंटिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की और कहा, जब राष्ट्रपति कल यहां आएंगे, तो वे खुद देख सकेंगे कि यह अब पूरी तरह तैयार है। मुझे लगता है कि कल तक यह पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।
यह नया डिटेंशन केंद्र एक पुराने हवाई पट्टी क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जो मियामी से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। इसे एलिगेटर अलकाट्राज़ के नाम से जाना जा रहा है, जो इसकी दुर्गमता और खतरनाक पर्यावरण को दर्शाता है। यह केंद्र लगभग 5,000 प्रवासियों को रखने की क्षमता रखता है।
गवर्नर देसैंटिस ने बताया कि इस परियोजना को होमलैंड सिक्योरिटी विभाग से आवश्यक मंजूरी मिल चुकी है और उन्होंने सप्ताहांत में इस विषय पर ट्रंप से बातचीत भी की थी।
हालांकि इस डिटेंशन सेंटर को लेकर विवाद भी कम नहीं हैं। पर्यावरणविद् इस निर्माण को एवरग्लेड्स की नाज़ुक पारिस्थितिकी के लिए खतरनाक मानते हैं। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सांप, मच्छर और मगरमच्छ पाए जाते हैं, जिससे मानव जीवन के लिए भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
वहीं, कुछ मूलनिवासी समुदायों ने इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा है कि यह भूमि उनके लिए पवित्र है और इस पर निर्माण करना उनके धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों का उल्लंघन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय