हरिद्वार पुलिस ने जारी किया क्यूआर कोड, एक क्लिक पर मिलेगी कांवड़ियों को सारी जानकारी

युगवार्ता    30-Jun-2025
Total Views |
उत्तराखंड से बाहर क्यू आर कोड के प्रचार को गई पुलिस


- अन्य राज्यों में क्यूआर कोड और यात्रा से जुड़े पंपलेट वितरित करने के लिए 05 टीमें हुई रवाना

हरिद्वार, 30 जून (हि.स.)। हरिद्वार में लगने वाले भारत के श्रावण मास के सबसे बड़े कांवड़ मेले पर हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया है। यह क्यूआर कोड एक वेबसाइट से लिंक है, जहां कांवड़ यात्रा से संबंधित रूट मैप और अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। खोया-पाया केंद्र के अधिकारियों के नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को अपने खोए हुए साथियों या परिजनों को ढूंढने में आसानी होगी। यात्रियों को यह भी जानकारी दी जाएगी कि क्यूआर कोड को स्कैन करके कैसे यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

हरिद्वार पुलिस ने क्यूआर कोड का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने पांच टीमों को नियुक्त कर अलग-अलग पुलिस टीमों को गैर-जनपद और अन्य राज्यों में क्यूआर कोड और यात्रा से जुड़े पंपलेट वितरित करने के लिए रवाना किया है। इन टीमों का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रियों को रूट, पार्किंग और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Tags