तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के रूप में रामचंद्र राव का नाम तय

युगवार्ता    30-Jun-2025
Total Views |
Ramchandra Rao


हैदराबाद, 30 जून (हि.स.)। तेलंगाना भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधान परिषद सदस्य रामचंद्र राव को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में नामित करने का फैसला किया है। रामचंद्र राव दोपहर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

भाजपा के शीर्ष नेता लंबे समय से इस बात पर विचार कर रहे थे कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान किसे सौंपी जाए। सांसद एटाला राजेंद्र, धर्मपुरी अरविंद, के. लक्ष्म, और रामचंद्र राव के नाम इस चर्चा में थे। लेकिन अब रामचंद्र राव का नाम फाइनल हो गया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है। नए अध्यक्ष के चयन में सत्तारूढ़ कांग्रेस से मुकाबला, पार्टी को मजबूत करना, स्थानीय निकाय चुनाव समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखा गया है।

पेशे से वकील रामचंद्र राव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी काम किया है। ------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags