सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरा शेयर बाजार, 84 हजार के स्तर से नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

युगवार्ता    30-Jun-2025
Total Views |
शेयर बाजार में गिरावट के कारण 84 हजार अंक के स्तर से नीचे पहुंचा सेंसेक्स


- बाजार की कमजोरी के बावजूद निवेशकों ने कमाए 98 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला था, वहीं निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद दिन के पहले सत्र में मामूली गिरावट के साथ कारोबार होता रहा, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की गिरावट तेज हो गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.54 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब एक लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 461.07 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 460.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 98 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,290 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,366 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,748 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 176 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,673 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,567 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,106 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 31.57 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 84,027.33 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 40.63 अंक की तेजी के साथ 84,099.53 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लाल निशान में लुढ़क गया। हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश करते रहे, इसके बावजूद इस सूचकांक की स्थिति में अधिक सुधार नहीं हो सका। दोपहर 12 बजे के बाद विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर भी बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की गिरावट बढ़ती चली गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 452.44 अंक टूट कर 83,606.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 23.85 अंक की मजबूती के साथ 25,661.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 25,669.35 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 164.50 अंक की कमजोरी के साथ 25,473.30 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से 40 अंक से अधिक रिकवरी करके 120.75 अंक की गिरावट के साथ 25,517.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड 3.29 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.86 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.69 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.68 प्रतिशत और जियो फाइनेंशियल 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.26 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.11 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.01 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.93 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags