- अंक तालिका में भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर, इंग्लैंड और बेल्जियम से पीछे
नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 (पुरुष वर्ग) के अगले चरण में भारतीय पुरुष हॉकी टीम यूरोप में अपना अभियान फिर से शुरू करने को तैयार है। इस चरण में भारत का सामना नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसी मजबूत टीमों से होगा। स्टार ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम का पहला मुकाबला 7 जून को वर्ल्ड नंबर-1 नीदरलैंड्स से एम्सटेलवीन में होगा।
वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की राह पर नज़र
प्रो लीग न सिर्फ प्रतिष्ठा की लीग है बल्कि यह एफआईएच पुरुष वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफिकेशन का भी अहम जरिया है। ऐसे में भारत हर मैच से अधिकतम अंक बटोरने और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। वर्तमान में भारत 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम उससे आगे हैं।
हरमनप्रीत बोले - “तीन या उससे अधिक गोल हों हमारा लक्ष्य”
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, कोच क्रेग हमेशा हमें मैच से पहले कहते हैं कि अगर हम तीन या उससे अधिक गोल करते हैं तो जीतने की संभावना ज्यादा होती है। इसके लिए हमें हर क्वार्टर में कम से कम दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने की कोशिश करनी होगी और उन्हें गोल में बदलना होगा। इस बार हमारा खास फोकस फील्ड गोल्स पर है, और अगर वो संभव न हो तो पेनल्टी कॉर्नर को भुनाकर बढ़त लेने की रणनीति रहेगी।
क्रेग फुल्टन की रणनीति: हर मैच को फाइनल मानकर खेलेंगे
मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, हम पहले ही जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेले हैं और तीसरे स्थान पर हैं। अब नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और बेल्जियम जैसी चुनौतीपूर्ण टीमों के खिलाफ खेलना है। हमारी रणनीति हर मैच के लिए अलग होगी और हम हर मुकाबले को फाइनल की तरह लेंगे। हमारा लक्ष्य हर मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना है।
भारत बनाम नीदरलैंड्स: आंकड़ों में कांटे की टक्कर
दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 5 मैच जीते हैं और 7 ड्रॉ रहे हैं। पिछले सीजन में दोनों मुकाबले शूटआउट तक पहुंचे थे। पहला भारत ने जीता था, जबकि दूसरा नीदरलैंड्स ने।
शेड्यूल: यूरोपीय दौरे में ऐसे भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत बनाम नीदरलैंड्स:
7 जून - रात 7:30 बजे IST
9 जून - शाम 6:00 बजे IST
भारत बनाम अर्जेंटीना:
11 और 12 जून – एम्सटेलवीन, नीदरलैंड्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:
14 और 15 जून – एंटवर्प, बेल्जियम
भारत बनाम बेल्जियम:
21 और 22 जून – एंटवर्प, बेल्जियम
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा