ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर में दिनभर रहा तनाव का माहौल

युगवार्ता    06-Jun-2025
Total Views |

- पहली बार जत्थेदार ने नहीं दिया कौम के नाम अलग संदेश, कार्यक्रम के बाद निहंग व एसजीपीसी टास्क फोर्स में हंगामा

चंडीगढ़, 06 जून (हि.स.)। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर शुक्रवार को अमृतसर में दिनभर तनाव का माहौल रहा। दरबार साहिब में धार्मिक कार्यक्रम तो शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया, लेकिन कार्यक्रम के बाद अकाल तख्त साहिब के बाहर एक युवक ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टास्क फोर्स पर कृपाण से हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसे लेकर यहां कई घंटे तक विवाद चलता रहा। भीड़ के कारण संगत को श्री अकाल तख्त साहिब में प्रवेश करने से रोका जा रहा था।

दरबार साहिब में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान युवक कृपाण हाथ में लिए संगत के बीच घूमता नजर आया। टास्क फोर्स ने युवक को घेर लिया। इस हंगामे में युवक की पगड़ी उतर गई। उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। हालात बेकाबू होते देख गोल्डन टेंपल के अंदर सादे कपड़ों में तैनात पुलिस ने युवक को कब्जे में ले लिया। एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडग़ज की दखलअंदाजी के बाद मामला शांत कर दिया गया। अब हालात पूरी तरह से काबू में है।

इससे पहले सुबह अकाल तख्त साहिब पर अरदास हुई। इसके बाद लोगों ने हाथों में जरनैल सिंह भिंडरांवाला के पोस्टर लेकर नारे लगाए। अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह गडग़ज ने विवाद से बचने के लिए अरदास के बीच ही कौम के नाम संदेश दिया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भी गरमपंथियों की खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी लगातार जारी रही। दरबार साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के दौरान दिनभर रहे तनाव के माहौल के चलते आज सामान्य संगत दूर रही। इस बीच अमृतसर में आज बाद दोपहर करीब तीन बजे तक बाजार बंद रहे। अमृतसर में दरबार साहिब की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की नाकाबंदी रही। तीन बजे के बाद पुलिस ने नाके ढीले करने शुरू किए। इसके बाद शाम के समय बाजार तो खुले लेकिन ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कम रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags