उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फाटा और सिरसी के बीच बड़ासू में हेलीकॉप्टर की हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, कोई हताहत नही

07 Jun 2025 14:41:31
हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग।


-टेक ऑफ के समय हेली में आई तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा,

-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यातायात एवं हेली शटल ऑपरेशन जारी

देहरादून/रुद्रप्रयाग, 07 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फाटा और सिरसी के बीच बड़ासू में शनिवार को दोपहर हेलीकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी और टेकऑफ होते ही इसमें खराबी आ गई ,जिससे इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर में 5 यात्री और पायलट सवार थे। पायलट को हल्की चोट की आने की बात बताई जा रही है।

क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के इस हेलीकॉप्टर में आज टेक-ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई थी। पायलट ने समय पर परिस्थिति भांपते हुए पास में ही सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आपातकालीन लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोट आई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मौके पर टीम को रवाना कर दिया था। इसके बाद टीम ने हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवाने का कार्य कराया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर अपने बड़ासू स्थित बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए पाँच यात्रियों के साथ टेक-ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते खामी को भाँप लिया और नज़दीक में खाली सड़क देखकर आपातकालीन लैंडिंग करवाई।

हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त घटना का हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Powered By Sangraha 9.0