- विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों को बताया शानदार शुरुआत
हैदराबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने एलीट महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम एक बार फिर रोशन किया है। इस जीत के बाद लवलीना ने इसे आगामी महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए एक “सटीक और आत्मविश्वास से भरी शुरुआत” बताया।
लवलीना ने कहा, “एलीट महिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतना मेरी तैयारियों का बेहतरीन आगाज़ है, इससे पहले कि मैं विदेश जाकर आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए अगले चरण का प्रशिक्षण शुरू करूं। यहां मुकाबले बेहद चुनौतीपूर्ण थे और इतने उच्च स्तर के प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ने से मेरे संकल्प को और मजबूती मिली है।”
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने आयोजकों और समर्थन देने वाली संस्थाओं को देते हुए कहा, “मैं तेलंगाना बॉक्सिंग फेडरेशन, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ तेलंगाना का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने देश भर के उभरते और शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर एक उत्कृष्ट टूर्नामेंट आयोजित किया। मैं टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) की भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया।”
अपनी आगे की योजना साझा करते हुए उन्होंने कहा, “यह पदक सिर्फ मेरी मेहनत का फल नहीं है, बल्कि मुझे यह विश्वास भी दिलाता है कि मैं देश के लिए और भी गौरव ला सकती हूं। अब मैं अपने विदेशी प्रशिक्षण शिविर की ओर अग्रसर हूं, जहां मैं अपनी तकनीक और कौशल को और निखारूंगी, ताकि विश्व चैंपियनशिप में और मजबूत होकर लौट सकूं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय