के. कामराज की जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

15 Jul 2025 16:15:32
Leaders Pay Rich Tributes to K Kamaraj on Birth Anniversary


चेन्नई, 15 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, उन्हें शिक्षा और सामाजिक कल्याण के प्रबल समर्थक के रूप में याद किया। यह दिन राज्य में 'शिक्षाविद् दिवस' के रूप में मनाया गया।मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित अन्य नेताओं ने विरुधुनगर में कामराज के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने कामराज की दृष्टि और विरासत की प्रशंसा करते हुए राज्य की शिक्षा प्रणाली को आकार देने में उनकी भूमिका को रेखांकित किया। कामराज की पहल, मध्याह्न भोजन योजना और निःशुल्क शिक्षा को लोगों के कल्याण, विशेष रूप से वंचितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के उदाहरण के रूप में उद्धृत किया गया।

जयंती के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए गए, जिसमें नेताओं और विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। नेताओं ने कामराज के कार्य और विरासत को जारी रखने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी

Powered By Sangraha 9.0