मुंबई के एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स में आईआईसीटी का पहला परिसर खुला

18 Jul 2025 19:56:31
फोटो: मुंबई में आईआईसीटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव


मुंबई, 18 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को मुंबई में एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स में प्रशासनिक परिसर और कक्षाओं सहित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) के पहले परिसर का उद्घाटन किया। इसके बाद एनएफडीसी-राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) के गुलशन महल में वेव्स 2025 भारत मंडप का औपचारिक उद्घाटन किया गया। वैष्णव ने कहा कि यह एक ऐसी पहल है, जो देश के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगी। इस संस्थान का उद्देश्य रचनात्मक अर्थव्यवस्था में काम करने वालों को अत्याधुनिक तकनीक, कौशल और विश्वस्तरीय उपकरण प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि 'आईआईसीटी' की स्थापना के लिए अब तक 400 करोड़ रुपये का कोष स्वीकृत किया जा चुका है और अगला बड़ा परिसर मुंबई फिल्म सिटी में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 'आईआईसीटी' की इमारत इसके डिज़ाइन परिवेश और भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी। वैष्णव ने कहा कि इस 'आईआईसीटी' की गूगल, मेटा, एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, एडोब जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ औपचारिक साझेदारी है और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। ये पाठ्यक्रम उद्योग की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। यह वीएफएक्स, गेमिंग, एक्सआर, पोस्ट-प्रोडक्शन, एनीमेशन जैसे क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। पहले वर्ष में 300 छात्रों और प्रशिक्षकों को पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने कहा कि 3 महीने से लेकर 2 साल तक की विभिन्न अवधि के पाठ्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुंबई केवल इस आयोजन का मेजबान शहर नहीं था, बल्कि यह एक आंदोलन बन गया है। रचनात्मक अर्थव्यवस्था से जुड़े वेव्स इंडेक्स के महत्व को समझाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ महीने पहले इस सूचकांक का मूल्य 93 हजार करोड़ रुपये था। अब यह 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह इस क्षेत्र के तेज़ विकास को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि क्रिएटर्स इकोनॉमी के अगले चरण को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार 150 रुपये करोड़ का एक विशेष कोष स्वीकृत करेगी।

इस अवसर पर मंत्री आशीष शेलार, मुख्य सचिव राजेश कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खडग़े, केंद्रीय सचिव संजय जाजू के साथ-साथ प्रसून जोशी, साकेत मिश्रा, शेखर कपूर आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0